नई टिहरी : जून 2023 में टिहरी बांध से 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा शुरु। पीएसपी की पहली यूनिट से दिसंबर 2022 में होगा 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरु।

Spread the love

नई टिहरी : जून 2023 में टिहरी बांध से 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा शुरु। पीएसपी की पहली यूनिट से दिसंबर 2022 में होगा 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरु।

जून 2023 में टिहरी बांध से 2400 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा शुरु।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में टीएचडीसी महाप्रबंधक ने टिहरी बांध से उत्पादन होने वाले बिजली के साथ ही अन्य उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा इस वर्ष के अंत तक टिहरी बांध के द्वितीय चरण के पीएसपी प्लांट की पहली यूनिट विद्युत उत्पादन शुरु कर देगी। इसके साथ ही दो-दो माह के अंराल में प्लॉट की तीन और यूनिट विद्युत उत्पादन का काम शुरु कर देगी।
टीएचडीसी के गंगा भागीरथी गेस्ट हाऊस में टीएचडीसी महाप्रबंधक यूके सक्सेना ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया टिहरी बांध के पहले चरण में एक हजार मैगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। द्वितीय फेज के पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बताया पीएसपी की पहली यूनिट दिसंबर 2022 में 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरु कर देगी। साथ ही इसके दो-दो माह के अंतराल के दौरान जून 2023 तक तीन और यूनिट विद्युत उत्पादन का कार्य शुरु कर देगी। प्रत्येक यूनिट 250 मेगावाट यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी। जिसके बाद टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजना से कुल 2400 सौ मैगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य पूरा हो जाऐगा। बताया पहले चरण में टीएचडीसी टिहरी बांध से एक हजार, कोटेश्वर बांध से 400 और टिहरी बांध की द्वितीय चरण पंप स्टोरेज प्लांट से एक हजार मैगावाट विद्युत उत्पादन कर विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपना मुकाम हासिल कर लेगा। कहा टिहरी बांध विद्युत आपूर्ति उत्पादन के मामले में अभी तक कभी फेल नहीं हुआ है। वर्तमान समय में टिहरी बांध सात मिलियन तथा तीन मिलियम यूनिट प्रतिदिन कोटेश्वर बांध से उत्पादन हो रहा है। टिहरी बांध विस्थापितों के मामले में टीएचडीसी महाप्रबंधक ने बताया कि झील के 835 मीटर तक बसे लोगों को विस्थापित करने के लिये पैसा पुर्नावास विभाग को दे दिया गया है। टिहरी बांध से पूर्ण रुप से प्रभावित परिवार को 74 लाख 40 हजार रुपये का प्रत्येक प्रभावित परिवार किया जाऐगा। मौके पर उप महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी, मनवीर नेगी,आरडी ममगाई, दीपक उनियाल आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!