पोखरी-गजा में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में अनेकों महिला समूहों को किया सम्मानित।

Spread the love

पोखरी-गजा में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में अनेकों महिला समूहों को किया सम्मानित ।

 

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर स्व सीडीएस जनरल विपिन रावत को याद करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समिति के द्वारा अब तक चलाये गए स्वच्छता अभियान , नशामुक्ति अभियान, बृक्षारोपण कार्यक्रम व अन्य सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जो अच्छे कार्य करते हैं उनको ही लोग याद रखते हैं। उन्होंने कहा उनमे से स्व जनरल विपिन रावत भी एक ऐसा नाम है जो हमेशा हर व्यक्ति के दिलों में बसा रहेगा जिन्होंने देश के खातिर अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति को सहयोग करने वाले महिला समूहों को सम्मानित किया ।
उन्होंने कहा कि जो समाज के लिए काम करता है वही सुखी है । जन प्रतिनिधि भी वही याद किया जाता है जो अच्छे कार्यों को अंजाम दे सके।उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि इससे विकास कार्य अवरुद्ध हुए हैं। सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि धर्म की हमेशा जीत होती है साथ ही गाय माता की पूजा की जानी चाहिए लेकिन अब हम लोग गाय को जंगल में छोड़ रहे हैं जबकि यह हमारे हिन्दू धर्म के विपरीत है । उन्होंने कहा उत्तराखंड वासियों को अपनी परम्परा , संस्कृति, भाषा को नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना ने इंसान को बहुत कुछ सिखा दिया है। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति की एक मात्र मांग को लेकर घोषणा की कि सामुदायिक भवन के लिए धनराशि स्वीकृति की जायेगी जिसका वे अगली बार लोकार्पण करने पहुंचेंगे। बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के स्वागत समारोह में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, कृषि मंडी समिति नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल, अध्यक्ष जोत सिंह असवाल, गजेन्द्र सिंह खाती, अरविंद उनियाल, चतर सिंह, राजेश रावत, दौलत सिंह रावत, प्रगति शील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, ईश्वरी प्रसाद विजलवाण, मोर सिंह असवाल, धन सिंह सजवाण, विनोद विजल्वाण, जगत सिंह असवाल, गिरीशचंद्र बंठवाण, प्रेम दत्त थपलियाल सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!