गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन ने किया परिवहन अधिकारी का घेराव

Spread the love

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने किया सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का घिराव

 

ऋषिकेश,

 

परिवहन मंत्री चंदन राम दास के 31 मई तक वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता पर छूट प्रदान करने के बावजूद भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश द्वारा टैक्सी वाहनों को ग्रीन कार्ड प्रदान ना करने के विरोध में आज गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने नेतृत्व एसोसिएशन के पदाधिकारियों व चालकों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया व संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने अवगत कराया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवहन मंत्री चंदन राम दास के मीडिया के सम्मुख दिए गए बयान को दरकिनार करते हुए जीपीएस के बिना ग्रीन कार्ड जारी नहीं कर रहें हैl जिससे यही प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में अफसरशाही सूबे के मंत्रिमंडल के ऊपर हावी है। कहा कि आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही हैl बावजूद इसके एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित होने वाली टैक्सियों के ग्रीन कार्ड नहीं जारी किए जा रहे हैं। टैक्सी संचालकों को जीपीएस लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके पीछे जीपीएस लगाने वाली कंपनियों से प्राप्त होने वाला कमीशन है। कहा कि परिवहन विभाग द्वारा अगर परिवहन मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों व चालकों को मजबूर होकर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिस पर परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे द्वारा टैक्सी संचालकों को आश्वासन दिया कि वह मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, छोटेलाल दीक्षित, आसाराम सकलानी, शीशपाल डंगवाल, अमरदेव रियाल, पूरण सिंह रावत, पशुपति गैरोला, श्रीकृष्ण डबराल, वीरेंद्र जोशी, गोपाल जुगलान, अमर सिंह, आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!