16 से 18 मई तक गजा में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन।

Spread the love

16 से 18 मई तक गजा में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन।

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में तीन दिवसीय दंत चिकित्सा एवं कृत्रिम दंत शिविर टीएचडीसी ऋषिकेश के सेवा विभाग के सहयोग से सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश आयोजित कर रहा है। आगामी 16 मई से 18 मई तक तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर बारातघर गजा में नि:शुल्क लगाया जा रहा है। इस शिविर में सुबह 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश के जाने माने विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा दांतों की सम्पूर्ण जांच, दांतों की सफाई, दांत निकलवाना, दांतों को भरना, आंशिक दांतों का सेट, पूर्ण दांतों का सेट का कार्य किया जायेगा। दांतों के सेट का पंजीकरण 16 मई को होगा। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह खाती व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि दंत चिकित्सा शिविर आयोजित होने से निकटवर्ती क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने कहा नगर पंचायत गजा पट्टी मखलोगी, धार अकरिया, क्वीली, कुजणी, पालकोट का केन्द्र स्थान है। निःशुल्क लगने वाले शिविर में दंत रोग सम्बन्धी सभी रोगों का उपचार गजा में ही मिल जायेगा। इसके लिए हितायु संस्था नागणी के अध्यक्ष डॉ दिवाकर पैन्यूली का आभार व्यक्त किया गया जिनके प्रयास से सेवा टीएचडीसी ऋषिकेश ने सहयोग किया है। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि अधिक से अधिक लोग दंत चिकित्सा शिविर में आकर दंत रोग सम्बन्धी परीक्षण व निदान करायें ।


Spread the love
error: Content is protected !!