गंगा नदी में डूब रही पंजाब की महिला के लिए देवदूत बनी टिहरी पुलिस त्वरित कार्यवाही कर बचाई महिला की जान परिजनों नें टिहरी पुलिस का जताया आभार।
गंगा नदी में डेंजर जोनों का चिन्हीकरण कर टिहरी पुलिस ने किया जनता को जागरूक।
गंगा नदी में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्नान के दौरान डूबने व बहने की लगातार बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत आज सुबह लगभग 8 बजे 4 सदस्य दल नावघाट मुनिकीरेती पर स्नान करने के लिए पंजाब से आए थे जिसमें एक महिला गंगा स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव में आ गई घाट पर चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात जल पुलिस कर्मचारियों के द्वारा तत्परता से रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया गया रेस्क्यू की गई महिला का नाम प्रिया पत्नी हरकेश कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी सेक्टर 4B रामनगर मंडी गोविंदगढ़ फतेहगढ़ साहिब पंजाब के द्वारा पुलिस रेस्क्यु टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया।