जिलाधिकारी टिहरी ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत रानीचौरी में नर्सरी एवं वृक्षारोपण, क्रू स्टेशन व कौड़िया में इको टूरिज्म कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

Spread the love

जिलाधिकारी टिहरी ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत रानीचौरी में नर्सरी एवं वृक्षारोपण, क्रू स्टेशन व कौड़िया में इको टूरिज्म कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

वन विभाग के तत्वाधान में संचालित रानीचौरी नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों की जानकारी लेते हुए टिहरी जनपद की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिए। साथ ही फल के पौधों को भी रोपित करने को कहा, ताकि जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में न आने पाएं।

 

रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी ने बताया कि नर्सरी में स्थानीय फलों के साथ साथ स्थानीय वनस्पति को ही तैयार किया जा रहा है। बताया की नर्सरी में काफल, चूलू, हिंसार, किंगोडा, पंयां, भमोर, बुरांस, तेजपात के साथ ही देवदार, बांज, चीड़ आदि कही तरह की पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने रानीचौरी में क्रू स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा फायर सीजन के मद्देनजर निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन में सभी आवश्यक उपकरणों, मैनपावर, रजिस्टरों आदि का निरीक्षण कर इंस्पेक्शन रजिस्टर पर साइन किए गए। उन्होंने कंट्रोल रूम नम्बर का अधिक से अधिक प्रसारित करने तथा लोगों को भी आग लगाए जाने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताकर जागरूक करने को कहा।

 

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ठांगधार क्षेत्र में जिला प्लान के अंतर्गत पर्यटन विकास मद में वन विभाग के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कोडिया गेट, चौकी, साइकिल पार्क, साइकिल ट्रेल, व्यू प्वाइंट, साइनेज आदि का निरीक्षण किया गया। ठांगधार से बोरगाड़, तिधारिया साइकिल ट्रेल लगभग 3.75 किमी लंबा है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यो का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत कर कार्य शुरू करने के निर्देश वन विभाग को दिये। साथ ही उन्होंने तैयार रूट पर सुरक्षा के दृष्टिटगत साइन बोर्ड बनाने के निर्देश भी दिये।

इसके बाद जिलाधिकारी ने रौंसलीखाल में वन विभाग द्वारा बनाये गये टूरिस्ट कॉटेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट कॉटेज को एक माह के अन्दर शुरू करे दें, इसके जल्द ईडीसी का गठन कर लें।

इस मौके पर डीएफओ टिहरी डिवीजन वी के सिंह, डिप्टी रेंजर शशि भूषण उनियाल, फॉरेस्ट गार्ड रानीचौरी ओ पी कुकरेती, वन आरक्षी नीलम आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!