मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तरकाशी दौरा आज देखिए कार्यक्रम

Spread the love

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार व रविवार को दो दिन उत्तरकाशी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम जन संवाद कार्यक्रम, गंगा आरती सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
सीएम रात्रि विश्राम नेताला में करेंगे, जहां वह चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनेंगे।
मुख्यमंत्री का प्रयोजन कार्यक्रम
मा० मुख्यमंत्री जी के साथ अन्य 03 भी रहेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी का मिनट-टू-मिनट

भ्रमण कार्यक्रम निम्नवत है-

दिनांक 10-06-2023 (शनिवार)

1345 बजे

प्रस्थान (हैलीकाप्टर द्वारा )

1415 बजे

1420 बजे

आगमन

प्रस्थान (कार द्वारा)

1430 बजे

आगमन

जी०टी०सी० हैलीपैड, देहरादून

पुरीखेत हैलीपैड, उत्तरकाशी।

पुरीखेत हैलीपैड, उत्तरकाशी।

राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी

1430 बजे से 1630 बजे तक

• विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण

• विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास | • विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान / संवाद।

• ” मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत “जन संवाद ”

• गणमान्यों एवं मुख्य अतिथि का सम्बोधन

1630 बजे

1640 बजे

प्रस्थान (कार द्वारा)

राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी।

आगमन

कलेक्ट्रेट जिला सभागार ।

> 1645 बजे से 1745 बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ

> 1745 बजे से 1800 आरक्षित ।

विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।

1800 बजे प्रस्थान (कार द्वारा )

कलेक्ट्रेट जिला सभागार ।

पंजाब सिंध क्षेत्र गंगा आरती स्थल |

1810 बजे आगमन

1810-1830 बजे- श्री गंगा आरती में प्रतिभाग।


Spread the love
error: Content is protected !!