प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर 2 जून को चंपावत जनपद पहुंचेंगे,
दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 2 जून को पूर्वाह्न 11.50 बजे अस्थायी हैलीपेड श्री रीठा साहिब पहुचेंगे 11.55 पर कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 12.05 बजे श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर जोड़ मेले के शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग करेंगे
अपराह्न 12:45 पर कार द्वारा प्रस्थान कर 12:55 पर अस्थाई हेलीपैड रीठा साहिब पहुंचेंगे ,
1:00 बजे हेलीपैड रीठा साहिब से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे,
नैनीताल के कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मुख्यमंत्री धामी 3:30 बजे नैनीताल से चंपावत जनपद के बनबसा स्टेडियम हेलीपैड पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सायं 7:15 बजे बनबसा से कार द्वारा प्रस्थान कर 7:30 बजे उत्सव गार्डन अस्पताल रोड टनकपुर पहुंचेंगे तथा श्री श्याम बाबा जागरण में प्रतिभाग करेंगे,
रात्रि विश्राम करने हेतु मुख्यमंत्री रात्रि 8:00 बजे कार्ड द्वारा खटीमा स्थित अपने निजी आवास के लिए रवाना हो जाएंगे,
मुख्यमंत्री अगले दिन 3 जून को पूर्वाह्न खटीमा से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:40 बजे सर्किट हाउस चंपावत पंहुचेंगे ,
जहां वह 11:00 बजे से 2:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम/ गौरल चौड़ मैदान में चंपावत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ,
दोपहर 2:45 से 3:30 तक जनपद चंपावत के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनका समय आरक्षित रहेगा,
ततपश्चात 3:45 पर मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना होंगे।