भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आज आशीर्वाद समारोह का शुभारंभ किया गया

Spread the love

आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी और उपप्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी तथा लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह और शिवप्रसाद बहुगुणा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद समारोह का शुभारंभ किया गया। आशीर्वाद समारोह में सभी शिक्षकों ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान किया और इस उपलक्ष पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को के लिए एक विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया ।छात्र-छात्राओं ने आशीर्वाद समारोह में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि कक्षा 12 के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ वह चाहते हैं कि यह बच्चे कामयाब होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर समाजसेवा राष्ट्रप्रेम और देश के विकास में सहयोगी बने ।आज का छात्र ही कल का भविष्य होगा ।इस अवसर पर डॉ सुनील दत्त थपलियाल जी ने द्वारा कुशल मंच संचालन किया और छात्र छात्राओं को अनुशासन और समय की महत्ता बताई । प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को लगन से पढ़ाई को सर्वोपरि रखना होगा और पढ़ाई में उत्तीर्ण होने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाना चाहिए ।वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि कठोर अनुशासन और समय को व्यवस्थित ढंग से उपयोग करके हम किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं और साथ ही अभी भी अगर पढ़ना शुरू कर दें तो आपको इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने से कोई नहीं रोक सकता बस आपको आलस्य से दूर रहना होगा। साथ ही इस अवसर पर शिव प्रसाद बहुगुणा ने अपनी कविताओं के द्वारा बच्चों को यह शिक्षा दी कि हमें जीवन में उसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए जिसमें हमारी रुचि हो और जिसे हम अच्छे से कर पाए हमें जबरदस्ती कोई कार्य नहीं करना है। इस अवसर पर प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट,रंजन अंथवाल ,नीलम जोशी, शालिनी कपूर ,संजीव चौधरी, रंजना,सुशीला बड़थ्वाल, भगवती जोशी, धनंजय रांगड़ शकुंतला, ऋचा शर्मा, सुमित्रा मेहर, रमेश बुटोला,राजीव शर्मा,हरी,पवन,सुनील,नितिन,आदि उपस्थित थे,


Spread the love
error: Content is protected !!