जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद मे दिव्यांग जनों के लिये 20 और 21 को आयोजित किया जा रहा है शिविर

Spread the love

टिहरी
जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत मानसिक रूप से दिव्यांगजन एवं अन्य प्रकार के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु 20 एवं 21 जनवरी, 2023 को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन मंे समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत मानसिक रूप से दिव्यांगजन एवं अन्य प्रकार के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2023 को राजकीय प्रताप इन्टर कालेज नई टिहरी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 20 जनवरी, 2023 को विकासखण्ड भिलंगना, प्रतापनगर, देवप्रयाग व थौलधार के तथा दिनांक 21 जनवरी, 2023 को विकासखण्ड चम्बा, फकोट, जौनपुर, जाखणीधार व कीर्तिनगर के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। शिविर का आयोजन प्रत्येक दिन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।
शिविर की समुचित व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ, साइक्लोजिस्ट विशेषज्ञ के साथ ही अन्य प्रकार के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु चिकित्सकों को प्रतिभाग करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है, ताकि पात्र दिव्यांगों को शिविर का लाभ प्रदान किया जा सकें।

 


Spread the love
error: Content is protected !!