मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज निराश्रित गोवंश हेतु बैठक आयोजित की गई दिये निर्देश

Spread the love

टिहरी
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज जिला सभागार टिहरी में निराश्रित गोवंश हेतु गौशाला स्थापना एवं संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित गौवंश की सुरक्षा हेतु पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गौवंश हेतु गौशाला बनना सुनिश्चित करें। कहा कि जहां पर गौशाला बनी हुई है, उनको नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार विस्तारित करने की कार्यवाही कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर गौवंशों की देख-रेख करते रहें, यदि कोई गौवंश बीमार या घायल हालत में है, तो तत्काल उचित उपचार कर उसकी देख-रेख करना सुनिश्चित करें। कहा कि गौवंश सुरक्षा हेतु जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, इस कार्य में लापरवाही कताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगरपालिका देवप्रयाग को निर्देशित किया कि गौशाला हेतु आज ही डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें। ईओ नगर पंचायत घनसाली ने अवगत कराया कि डीपीआर बना ली गई। ईओ कीर्तिनगर ने बताया कि 50 पशुओं हेतु गौशाला बनाई गई।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित समस्त नगरपालिका/नगरपंचायत के ईओ एवं पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!