ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं राजीव बिजलवान

Spread the love

ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं:- राजीव बिजल्वाण

 

 

 

संत निरंकारी मिशन द्वारा कुडियाल गांव में सोबत सिंह नकोटी के घर पर एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया. भारी बरसात के बावजूद भी सत्संग में बड़ी संख्या में मिशन से जुड़े लोग तथा ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में देहरादून से मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्वाण ने कहा कि आज के इस समाज में ज्ञान से बड़ा कोई ताकत नहीं है सारी दुनिया सुख की खोज में घूम रही है. अगर सुखी होना हो तो भक्ति करनी होगी जैसा व्यक्ति का भाव होता है वैसा ही उसकी जीवन काल में प्रभाव दिखाई देता है. अगर व्यक्ति के अच्छे विचार है तो अवश्य ही उसके भी कार्य अच्छे होंगे। इस मौके पर ज्ञान प्रचारक इंदिरा नकोटी , संत निरंकारी मिशन के संयोजक कुंदन सिंह रावत, उत्तम सिंह नकोटी, मनवीर नकोटी, नरेश नकोटी, राजेंद्र सिंह नकोटी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!