लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने नियक्त किये जोनल मजिस्ट्रेट

Spread the love

टिहरी
लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 के सफल संचालन हेतु एडीएम टिहरी गढ़वाल को नोडल अधिकारी, परगना क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी टिहरी/नरेन्द्रनगर को जोनल मजिस्ट्रेट तथा 34 परीक्षा केन्द्रों हेतु अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत 34 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमंे 7 हजार 965 अभ्यर्थी परीक्षा देंगें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वाह्न करते हुए परीक्षा कोे सफलतापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिये।

 


Spread the love
error: Content is protected !!