*टिहरी पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
दिनांक 21.04-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन, में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 16/23 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता/बालिका,(17 वर्ष) की सकुशल बरामदगी करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजाराम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ल्वारका, पनियाला, थाना लंबगांव, पोस्ट भैंतलाखाल, पट्टी रोणा दरमोली तहसील प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष को *थाना घनसाली पुलिस* द्वारा उसके घर पर दबिश देकर ल्वार्का पनियाला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा पीड़िता बालिका को नावक्त होने के कारण वन स्टॉप सेंटर नई टिहरी भेजा गया । 22.04.2023 को अपहृता बालिका को 164 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत कथन अंकित कराने हेतु समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*पुलिस टीम* –
1. उप निरीक्षक बरसा रमोला थाना घनसाली
2.उप निरीक्षक कमल कुमार
3. हे0का0 36 शेखर नेगी थाना लंबगांव ,
4. कांस्टेबल 154 नितिन कुमार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल।