आपराधिक नेपाली मूल निवासी 8 अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार

Spread the love

*आपराधिक मानव वध करने वाले नेपाली मूल निवासी के 08 अभियुक्तों को टिहरी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार*
दिनांक फरवरी 01,2023
को सुदिप शाही पुत्र बल बहादुर शाही निवासी ग्राम छापरे नगर पालिका तिलागुफा वार्ड नं0 07 जिला काली कोट नेपाल उम्र 19 वर्ष ने थाना घनसाली पर लिखित में सूचना दी कि मेरा भाई सन्देश पुत्र बलवहादूर निवासी छाप्रे जिला कालीकोट नेपाल अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम पंजा देवलिंग धुत्तु भिलंग में मकान मालिक महाबीर के मकान में रहकर मजदूरी करता था तथा दिनांक 30.01.2023 को समय करिबन 08 बजे रात्रि में मेरा भाई सन्देश अपने साथी कमल के साथ पंजा में श्री प्रेम सिंह की दुकान में सब्जी लेने गये थे लेकिन दुकानदार दुकान में मौजूद नही होने पर दुकान मालिक प्रेम सिंह के नेपाली मूल के किरायेदारों से उनकी कहासुनी हो गयी थी और कुछ समय बाद पुनः सब्जी लेने दुकान में गए उसी दौरान प्रेम सिंह के मकान में निवासरत नेपाली किरायेदारों रेशम राणा,बीरेन्द्र पुन मगर,मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादूर घर्ती,चन्द्रप्रकाश,दिल बहादूर चन्द,खर्क सिंह पुन मगर ने उनके साथ गाली गलोज करते हुये लकडी,बोतल व पत्थरों से उनको मारा पीटा गया जिसमें मेरे भाई सन्देश ,अनिल व नवीन को काफी चोटे आयी जिनका उपचार पहले पंजा में हुआ और मेरे भाई सन्देश की हालात गम्भीर होने के कारण डाक्टर द्वारा उपचार हेतु हायर सेन्टर को रेफर किया गया था जिसका उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा था लेकिन आज दिनांक 01.02.2023 को समय करीबन 01 बजे रात्रि मैरे भाई सन्देश की झगडे में आयी चोट के कारण मृत्यु हो गयी है के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 304,147,149,323,504 भादवि पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 01.02.2023 को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः रेशम राणा,बीरेन्द्र पुन मगर,मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादूर घर्ती,चन्द्रप्रकाश,दिल बहादूर चन्द,खर्क सिंह पुन मगर समस्त मूल निवासी नेपाली मूल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा समस्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो का विवरण-* 1- रेशम राणा पुत्र पहले राणा उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम छिन्चू आंचल भेरी जिला सुरखेत नेपाल
2.खर्क सिंह पुन मगर पुत्र ससे पुन मगर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मांझकाडा, आंचल राप्ती जिला सल्यान नेपाल,
3. दिल बहादुर चन्द पुत्र सेतु चन्द उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बेलना आंचल भेरी जिला बरदिया नेपाल
4. चन्द्र प्रकाश परिहार पुत्र डबल परिहार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मांझकाडा, आंचल राप्ती जिला सल्यान नेपाल
5. कुल बहादुर घर्ती पुत्र डमरे घर्ती उम्र 36 वर्ष ग्राम मांझकाडा, आंचल राप्ती जिला सल्यान नेपाल
6. मनोज विक पुत्र धर्मवीर विक उम्र 38 वर्ष ग्राम मांझकाडा, आंचल राप्ती जिला सल्यान नेपाल
7. शंकर परिहार पुत्र कुल बहादुर उम्र 21वर्ष ग्राम मांझकाडा, आंचल राप्ती जिला सल्यान नेपाल, समस्त उपरोक्त का हाल पता – C/O प्रेम सिंह पुत्र राय चन्द निवासी ग्राम पंजा देवलिंग पट्टी भिलंग थाना व तहसील घनसाली टिहरी गढवाल, का मकान
8.विरेन्द्र पुन मगर पुत्र भक्ते पुन मगर उम्र 37 वर्ष निवासी नगर पालिका बनगाढ 11 जिला सल्यान आंचल राप्ती नेपाल, हाल पता C/O भूपत सिंह पुत्र भादर सिंह ग्राम मेण्डू सिन्धवाल का मकान ग्राम पंजा देवलिंग पट्टी भिलंग थाना व तहसील घनसाली टिहरी गढवाल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
1- थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान
2- उ0नि0 कमल कुमार
3- अ0उ0नि0 शिव शंकर
4- हे0कानि0 129 विनोद कुमार
5- हे0कानि0 81 राजीव कुमार
6- कानि0 136 अमित राठौर
7- कानि0 154 नितिन कुमार
8- का0 288 रविन्द्र चौहान


Spread the love
error: Content is protected !!