राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ 12 जनवरी 2023 को स्वामी रमतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में एक दौड़ स्वस्थ युवाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बालक वर्ग- 1600 मी. में प्रथम स्थान अखिल द्वितीय स्थान धीरज तृतीय स्थान गौरव एवं बालिका वर्ग-800 मी. में प्रथम स्थान ज्योतिका द्वितीय स्थान अंजलीं तृतीय स्थान कल्पना ने हासिल किया । सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अथिति के रूप में रघुवीर रावत सभासद नगर पालिका परिषद चंबा, रहे । उन्होंने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का उद्घाटन किया। विभाग संगठन मंत्री प्रवीण असवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में अंकित सजवाण सभासद नगर पालिका चंबा , मानवेंद्र बिष्ट , जयेन्द्र रावत , विभाग संगठन मंत्री प्रावीण असवाल , प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सचिन सजवाण , ज़िला संयोजक गौतम मखलोगा , छात्र संघ महासचिव लोकेश तोपवाल , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनुज सजवाण, अंशुल भंडारी अनुराग मखलौगा सोनल रावत आकृति डबराल आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक