गढ़वाल विश्वविद्यालय एसआरटीसी परिसर के शिक्षा विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Spread the love

गढ़वाल विश्वविद्यालय के एस. आर. टी. परिसर के शिक्षा विभाग द्वारा खेल- कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है । इस कार्यक्रम के तहत आने वाले तीन दिवसों में बी.एड. प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेलों में प्रतिभाग करेंगे ।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया प्रो. सुनीता गोदियाल, स्पोर्ट इंचार्ज डॉ. के. सी. पेटवाल, डॉ पवन कुमार,डॉ कुसुम नेगी, डॉ कौशल किशोर विज्ल्वाण, डॉ दीवान सिंह राणा, गोरव तडीयाल, आदि की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते समय विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया प्रो. गोदियाल ने खेल के महत्व के विषय में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह अच्छे स्वस्थ्य को बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । खेल-कूद प्रतियोगिताओ में अधिकांश छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । आज की खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में सबसे पहले बॉली- बॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग में बी. एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बी. एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को 2-0 से पराजित किया। वहीं पुरुष वर्ग में तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा हार का सामना करना पड़ा। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग में, बी. एड. प्रथम सेमेस्टर के रोबिन ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय, व बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर के सौरव बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं महिला वर्ग में, बी. एड. प्रथम सेमेस्टर की नीलू ने प्रथम स्थान, बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर की लक्ष्मी व प्रीति ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


Spread the love
error: Content is protected !!