राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव मे आयोजित स्काउट गाइड शिविर का समापन

Spread the love

रगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ स्काउड गाइड का शिविर।
राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव में चल रहे तीन दिवसीय स्काउड गाइड शिविर का आज विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री के. एल शाह जी,व विशिष्ट अतिथि ब्लाक सचिव स्काउट गाइड श्री मदन मोहन सेमवाल जी,व अतिविशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत जी रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित व स्वागत गीत के साथ गिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के एल शाह जी द्वारा स्काउट गाइड की शपथ छात्र छात्राओं को दिलाई तथा स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बिशिष्ट अतिथि मदन मोहन सेमवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड लेने को प्रेरित किया और बताया कि किस प्रकार स्काउट गाइड में आकार छात्र का जीवन बदल जाता है। शिविर संचालिका अनिता उनियाल जी द्वारा तीनों दिवसीय के बारे विस्तृत जानकारी दी कि छात्र छात्राओं को हस्त शिल्प, स्वास्थ्य संबंधी, उत्तराखंड की लोक संस्कृति ढोल दमाऊ आदि का प्रशिक्षण दिया गया। और साथ ही हाइकिंग की खोज पैदल यात्रा नागदेवता मंदिर तक कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नारायण प्रसाद सुयाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड ट्रेनर नवीन भारती जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती बबली डोभाल, हेमा रावत, अतुल रमोला , हुकम सिंह हटवाल ,प्रधानपति पंचम हटवाल, शशी बडोनी, कैलाशपति मैठाणी, गीता मनवाल, ,यशु उनियाल, माधवी शर्मा रवि चंदोला ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!