बेटी की शादी पर 21 हजार रुपये का चेक दिया
सर्वजन हिताया संस्था ने की आर्थिक मद्द
नई टिहरी। सर्वजन हिताय संस्था ने चंबा ब्लॉक की ग्राम बड़ा स्यूटा के स्व.धनपाल सिंह पुंडीर की बेटी हिमानी की शादी पर उसके परिवार की 21 हजार रुपये की आर्थिक मद्द की है। संस्था की कोषाध्यक्ष निवेदिता पंवार ने हिमानी की मां प्यारी देवी को 21 हजार रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि सर्वजन हिताय संस्था समय समय पर आर्थिक रुप से गरीब लोगों की मद्द के लिये आगे आती रही है। ग्राम प्रधान मंगली देवी, जिपंस यलमा सजवाण, क्षेपंस शांति पुंडीर, महिला दल अध्यक्ष अनीता भंडारी आदि ने हिमानी को उनकी शादी पर शुभकामना दी है।
बलवंत रावत
संपादक