संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा आज किया गया जाखणीधार ब्लॉक के गांवों का भ्रमण

Spread the love

टिहरी

संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन, जनपद टिहरी के भ्रमण के तीसरे दिन आज विकास खण्ड जाखणीधार के ग्राम पिपोला, रगडा, नवाकोट एवं अखोड़ीसैण का भ्रमण कर आमजन व विभागीय अधिकारियों के साथ संवाद कर विकास परक योजनाओं की जानकारी ली तथा कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित सभी रेखाीय विभागों के कार्यो की समीक्षा की तथा कृषि एवं उद्यान विभागों को गांवों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार जयपाल सिंह पयाल, नायब तहसीदार गंगा पेटवाल, पशु विभाग के डॉ. हिमान्शु पाण्डेय सहित सभी रेखीय विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

वहीं कल देर संय तक प्रतापनगर ब्लॉक के सौड, रौला कोट व कांडा में कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। कार्यक्रम में ओएसडी ने ग्रामीणों से वार्ताकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही तथा विभागीय अधिकारियों आपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक देने को कहा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रतापनगर शाकिर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!