थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया सफल अनावरण

Spread the love

* *थाना नरेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण।*

दिनांक 22/04/2023 को थाना नरेन्द्र नगर पर वादी मुकदमा श्री सुरेश सिंह कैंतूरा पुत्र जीत सिंह कैंतुरा निवासी ग्राम नीर थाना नरेंद्र नगर जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा सूचना दी कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके घर से सोने का हार चोरी कर लिया है इस संम्बंध में थाना नरेन्द्र नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 9/23 धारा 380 आई0पी0सी0 दर्ज कराया गया ।
अभियोग के सफल अनावरण एवं शीघ्र बरामदगी हेत श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर टीम को शीघ्र बरामदगी हेतु लगाया गया टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर एवं काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त अनिल सिंह रावत पुत्र किशोर सिंह रावत निवासी ग्राम नीर थाना नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष को चोरी के हार के सहित दिनांक 22/04/ 23 को गिरफ्तार किया गया है।
जिसको रिमांड हेतु मा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त-* अनिल सिंह रावत पुत्र किशोर सिंह रावत निवासी ग्राम नीर थाना नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-* अभियुक्त पूर्व में थाना मुनिकीरेती के मुकदमा अपराध संख्या 112/19 धारा 380/411 आईपीसी मंदिर चोरी में जेल जा चुका है।
*बरामदगी का विवरण*- अभियुक्त के कब्जे से वादी मुकदमा के घर से चोरी सोने का हार कीमत लगभग ₹1,00000 बरामद हुआ।
*गिरफ्तरी टीम-*
1 व0उप0नि0 सचिन पुंडीर थाना नरेंद्र नगर।
2 उप निरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी प्लासडा थाना नरेंद्र नगर। 2 कॉ पंकज थाना नरेंद्र नगर ।
3 कां अवतार थाना नरेंद्र नगर।


Spread the love
error: Content is protected !!