टिहरी
टिहरी विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद चम्बा में शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार 12 जून से 18जून तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह आयोजन हेतु तिथिवार कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पालिका
अध्यक्ष सुमना रमोला तथा अधिशासी अधिकारी यु डी तिवारी ने बताया कि प्रमुख सचिव उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है इसके तहत नगर पालिका के विभिन्न स्थानों में बैनर लगाकर जनता को जागरूक किया गया साथ ही कूड़ा वाहन से भी प्रचारित किया गया है उन्होंने कहा कि सभी नगरवासियों का दायित्व है कि अपने शहर को साफ सुथरा रखें ।गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करने हेतु तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए भी जागरूक अभियान चलाया जाएगा इसके साथ ही व्यापार सभा चम्बा के पदाधिकारियों के साथ व प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ आगामी 14जून को बैठक आयोजित की जायेगी। कहा कि 17जून को प्रभात फेरी निकाली जाएगी ।इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सोमवारी लाल सकलानी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने एवं गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा सोर्स पर ही अलग अलग करके कूड़ा वाहन के नीले रंग तथा हरे रंग केविन में डालने के लिए जनजागरुकता अभियान पूर्व में भी चलाया गया था और कल से पुनः चलाये जाने हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी नगर पालिका के कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ साझा की गई है जिसमें सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह पंवार, ओमप्रकाश तिवारी, पवन सेमवाल, गब्बर बिष्ट सहित पर्यावरण मित्र शामिल रहे ।