ऑनलाइन खरीददारी से स्थानीय व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान, प्रधानमंत्री से की ऑनलाइन खरीददारी पर रोक लगाने की मांग कहा नही तो करेगें लोकसभा चुनाव का बहिस्कार।
आज टिहरी जनपद के चम्बा शहर के व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीददारी से स्थानीय व्यापारियों को हो रहे भारी नुक्सान को लेकर एक प्रेसवार्ता की जिसमें व्यापारियों का कहना है कि आज के समय में ऑनलाइन खरीददारी के बढ़ते प्रभाव से सीधे स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय में असर पड़ा है। लोगों का ऑनलाइन के बढ़ते क्रेज से लोगों का लोकल बाजारों में आना भी कम हो रहा है जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए आज चम्बा में स्थानीय व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों संग प्रेसवार्ता कर सरकार से ऑनलाइन खरीददारी पर रोक लगाने की मांग की। ऐसा न करने पर 2024 में होने वाले वाले लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करने की बात कही साथ ही प्रदेश व राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली। इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार मंडल को अपना पूर्ण समर्थन दिया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही।
बलवंत रावत
संपादक