विश्व एड्स दिवस पर आज सरस्वती विद्या मंदिर चंबा मे आज गोष्टी का आयोजन किया गया

Spread the love

टिहरी

आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती वेद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उनियालसारी चम्बा टिहरी गढ़वाल के स्वयंसेवियों ने एक एड्स की रोकथाम और उसके बचाव पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ आचार्य प्रवक्ता जीवविज्ञान श्री सोहनलाल जी ने एड्स के बारे में उसके बचाव और रोकथाम पर स्वंयसेवियों को विस्तृत रूप से समझाया । पुस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी श्री सुरजीत सिंह पुण्डीर जी सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी स्वंयसेवियों का यह परम दायित्व है कि हम अपने समाज को एड्स के प्रति जागरूक करे और लोगो में फैली एड्स की प्रति विभिन्न भ्रातियों ( अफवाहों ) को दूर करने का प्रयास करना चाहिए । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी स्वयसेवियों को सम्बोधित करते बताया कि हम सभी को इसे एक अभियान के रूप में इसे लेना चाहिए और इसे दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए । इसके पश्चात स्वयसेवियों ने पुरानी टिहरी रोड़ चम्बा में एक जागरूकता रैली निकाली तथा घर – घर जा कर एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  इन्द्रपाल सिंह परमार जी , एन ० एस ० एस ० अधिकारी  सुरजीत सिंह पुण्डीर ,  सोहनलाल  प्रवक्ता जीवविज्ञान ,  केशवानन्द मैठाणी   महाबीर नेगी जी , अनिल भट्ट  आदि उपस्थित रहे


Spread the love
error: Content is protected !!