विश्व क्षय दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

 

नई टिहरी “विश्व क्षय दिवस” 24 मार्च 2023 के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कालेज सुरसिंगधार नई टिहरी में दिनांक – 23.03.2022 को निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता से प्रतियोगिता से पूर्व टीवी की बीमारी व उसके सावधानियों के बारे में बताया गया। दिनांक 24 मार्च 2024 को theme yes! We can end TB राजकीय नर्सिंग कालेज नई टिहरी में छात्रओ / आशाओं एवं ए०एन०एम० के साथ गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा० मनु जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कु० नेहा जोशी- प्रथम स्थान निधि कन्डासी – द्वितीय स्थान, प्रियंका विष्ट – तृतीय स्थान एवं भाषण प्रतियोगिया में नीतू – प्रथम स्थान निधि कन्डासी- द्वितीय स्थान, सोनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त कालेज में क्षय टीवी से होने वाली शारीरिक एवं आर्थिक क्षति एवं कैसे टीवी का उन्मूलन वर्ष 2025 तक किया जाना है, छात्रओं / स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया है। प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत के अन्तर्गत जनपद में 212 निक्षय मित्र बन चुके हैं। वर्तमान में उपचारित मरीजों की संख्या – 360, मरीजों द्वारा सहायता के लिए सहमति दी गयी 258 मरीजों ने वर्ष 2022 में जनपद टिहरी में 855 टीबी मरीजों को उपचारित किया गया। उत्तराखण्ड का टीबी प्रिवलेन्स रेट 275 प्रति लाख है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा कहा गया है कि टीबी का उन्मूलन तभी सम्भव है जब समस्त अर्न्तक्षेत्रीय विभागों / जनों की सहभागिता प्राप्त होगी। विश्व द्वाय दिवस के अवसर पर डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० सविस्तान अहमद नाज, प्रधानाचार्य, कमला तोपवाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कंचन, एन०टी०ई०पी० कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थिति थें।

 


Spread the love
error: Content is protected !!