जिलाधिकारी डॉ सौरव गहरवार के निर्देश पर आज जिले मे चलाया गया सफाई अभियान

Spread the love

टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा 07 अक्टूबर, 2022 को जिला पर्यावरण कार्ययोजना की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में आज जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में जनसहभागिता से वृहद् प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया।
वृहद् प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यालय परिसरों, विद्यालयों, नगर पालिका/नगर पंचायतों, ग्राम सभाओं में जनसहभागिता से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर नजदीकी नगर पंचायत/नगर पालिका के सुपुर्द किया गया।
आज प्रातः जिला मुख्यालय टिहरी में जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद् टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में हनुमान चौक से पोस्ट ऑफिस होते हुए सांई चौक बौराड़ी तक टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली की उपस्थिति में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु रैली निकालकर प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। इससे पूर्व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ भी ली गई।
इस मौके पर समस्त सभासद गण नगरपालिका परिषद् टिहरी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी विनोद लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!