जनपद टिहरी गढ़वाल मे आज चार धाम यात्रा को देखते हुए किया गया मॉकड्रिल

Spread the love

टिहरी
आगामी चारधाम यात्रा 2023 के मध्यनजर किसी भी आपदा से निपटने हेतु घटना स्थल पर राहत बचाव हेतु त्वरित कार्रवाई एवं पूर्व तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान मंे आज मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
समस्त मॉकड्रिल में सबडिविजन/तहसील की आई.आर.एस. टीमों द्वारा प्रतिवादन करते हुए खोज-बचाव एवं राहत का कार्य किया गया। मॉकड्रिल प्रातः 09ः30 बजे से पूवाह्न 11ः30 बजे तक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा स्वयं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र टिहरी मंे सम्पूर्ण मॉकड्रिल की मॉनिटरिंग कर पल-पल के घटनाक्रम व रिस्पांस की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल.डी. सेमवाल, अति.जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी बृजेश भट्ट मौजूद रहे।
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद की 04 तहसीलों टिहरी, नरेन्द्रनगर, कण्डीसौड़ एवं कीर्तिनगर के कुल 10 स्थानों पर मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान भूस्खलन, बाढ़, भूकम्प, सड़क दुर्घटनाओं अलग-अलग घटनाओं पर मॉकड्रिल किया गया, जिनमें नरेन्द्रनगर के चाचा भतीजा होटल के समीप, टिहरी के डाबरी के समीप कण्डीसौड़ के रमोलगांव, कीर्तिनगर के बागवान में भूस्खलन की, कण्डीसौड़, टिहरी के कोटीकालोनी में भूकम्प की, नरेन्द्रनगर के मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत शत्रुघन घाट पर बाढ़ की तथा कीर्तिनगर के भल्लेगांव, नरेन्द्रनगर के ताछिला, टिहरी के नागणी क्षेत्रों पर सड़क दुर्घटना की मॉकड्रिल की गयी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर चाचा भतीजा के समीप भूस्खलन की घटना पर इंसिडेंट कमाण्डर/ उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रतिवादन करवाया गया, जिसमें पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग कार्यवाही करते हुए मलबे की चपेट में आये 2 व्यक्तियों को 108 द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद सुमन चिकित्सालय न०न० रैफर किया गया। जेसीबी की सहायता से मार्ग सुचारीकरण करते हुए मार्ग पर फंसी 24 गाड़ियों को उनके गंतव्य हेतु रवाना किया गया। मुनिकीरेती के शत्रुघन घाट पर गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से समीपवर्ती क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिस पर इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रतिवादन कार्यवाही के निर्मित पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग द्वारा खोज-बचाव कार्य करवाया गया। नदी में बहे 2 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया तथा नदी में पलट गयी एक राफ्ट से 08 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया, जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से राज० चिकि० ऋषिकेश ले जाया गया। प्रभावित क्षेत्र के लगभग 5200 लोगों को पूर्णानन्द इण्टर कालेज के मैदान में अस्थाई शिविर में शिफ्ट किया गया। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा समीपवर्ती क्षेत्र में सतर्कता हेतु सूचना प्रसारित करवायी गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर ताछिला में सड़क मार्ग पर ऋषिकेश से घनसाली जा रही बस पलटने की घटना होने पर इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा मौके के लिए पुलिस, एसडीआरएफ एम्बुलेंस, राजस्व टीम को रवाना किया गया। बस में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 02 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा पी०एच०सी० फकोट ले जाया गया। अन्य लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के उपरान्त उनके गंतव्य हेतु रवाना किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के स्थान डाबरी में भारी मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हुआ, जिसकी चपेट में 01 कार आ गयी तथा दोनों और लगभग 13 वाहन फंस गये। भूस्खलन की इस घटना पर इंसिडेंट कमाण्डर/ उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा आई आर एस टीम को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम, 02 एम्बुलेंसों, 02 जेसीबी को तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के साथ मौके के लिए रवाना किया गया, जिनके द्वारा यातायात को काण्डीखाल-बागवाटा जाख व सेलूर-जाखडोबरा के लिए डायवर्ट किया गया। मौके पर खोज-बचाव करते हुए 02 घायलों को एम्बुलेंस से मसीहा अस्पताल रैफर किया गया। जेसीबी की सहायता से मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया।

 

कोटी कालोनी मे 67 रियेक्टर के भूकम्प से छात्रावास की 4 बिल्डिंग तथा सरस्वती विद्या मन्दिर के 3 ब्लॉक क्षतिग्रस्त हुए। इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग हुए पुलिस टीम, 02 एम्बुलेंसों, 02 जेसीबी को तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के साथ मौके के लिए रवाना किया गया, जिनके द्वारा यातायात को काण्डीखाल बागवाटा-जाख व सेलूर-१-जाख डोबरा के लिए डायवर्ट किया गया। मौके पर खोज-बचाव करते हुए 02 घायलों को एम्बुलेंस से नसीहा अस्पताल रैफर किया गया। जेसीबी की सहायता से मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया। कोटी कालोनी में 6.7 रियेक्टर के भूकम्प से छात्रावास की 4 बिल्डिंग तथा सरस्वती विद्या मन्दिर के 3 ब्लॉक क्षतिग्रस्त हुए। इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग द्वारा रेस्क्यू कार्य करवाया गया। क्षतिग्रस्त अवसंरचनाओं में 20 बच्चे घायल हुए, जिनमें 15 सामान्य तथा 5 गम्भीर घायल हुए। घायलों को एम्बुलेंसों के माध्यम से टीएचडीसी चिकित्सालय बीपुरम रैफर किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर नागणी में एक कार व बाइक की आपसी टक्कर होने से बाइक में सवार 2 व्यक्ति घायल हुए। इंसिडेंट कमाण्डर/अपूर्वा सिंह द्वारा तहसीलदार टिहरी को मय पुलिस व एम्बुलेंस के मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा दोनों घायलों को 108 के माध्यम से पीएचसी चम्बा रैफर किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 के रमोलगांव में भारी भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हुआ, जिसकी चपेट में 01 वाहन आया इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा तहसीलदार कण्डीसौड किशन सिंह महंत को पुलिस, एम्बुलेंस, बीआरओ की जेसीबी के साथ मौके हेतु रवाना किया गया। मौके से 01 घायल को सीएचसी कण्डीसौड भेजा गया जेसीबी की सहायता से मार्ग खोलते हेतु ट्रैफिक नियंत्रित कर हुए यातायात सुचारू किया गया। कण्डीसौड में भूकम्प आने से 01 दोमंजिला आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें 05 व्यक्ति निवासरत थे। इंसिडेंट कमाण्डर/उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत को पुलिस, एम्बुलेंस, जेसीबी के साथ मौके हेतु रवाना किया गया। निवासरत व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति घायल हुआ, जिसे 108 की सहायता से सीएचसी कण्डीसौड़ रैफर किया गया। जेसीबी की सहायता से मलबा साफाई का कार्य किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर स्थान भल्लेगांव में एक पीकअप व कार की आमने-सामने की टक्कर होने से 03 व्यक्ति घायल हुए। इस घटना पर इंसिडेंट कमाण्डर/तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील कुमार राज द्वारा मय पुलिस, एसडीआरएफ एम्बुलेंस के मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का कार्य किया गया। तीनों घायलों को 108 की सहायता से सीएचसी कीर्तिनगर रैफर किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के स्थान बागवान के समीप भारी भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हो गया तथा 01 वाहन इसकी चपेट में आया इंसिडेंट कमाण्डर/तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील कुमार राज द्वारा मय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एम्बुलेंस, जेसीबी के मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य करवाते हुए वाहन के घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी कीर्तिनगर रैफर किया गया। मार्ग पर फंसे यात्रियों को भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गयी। जेसीबी की सहायता से मार्ग सुचारू करवाते हुए वाहनों को ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
मॉकड्रिल समापन पर जिलाधिकारी ने कहा गया कि मॉकड्रिल से आपदा प्रबन्धन में खोज- बचाव एवं राहत कार्यों सहित रिस्पांस टाईम में निपुणता आती है, जिससे कम समय में अधिक से अधिक लोगों की जीवन रक्षा एवं प्रतिवादन प्रणाली में भी सुधार होता है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देशित किया कि दैवीय आपदाओं की घटना-दुर्घटनाओं में संसाधनों का रिस्पांस टाईम अवश्य देखा जाय ताकि भविष्य में कम से कम समय में अधिकतम प्रतिवादन की कार्यवाही की जा सके


Spread the love
error: Content is protected !!