एंकर-टिहरी जनपद के कंडीसौड़ में नवसृजित थाना छाम का विधिवत रूप से उद्घाटन धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस के प्रति अपने मन में कतई भी कोई शंका ना रखें, क्योंकि पुलिस आम जनता की सुरक्षा करने को लेकर एक मित्र पुलिस के रूप में हर समय तत्परता से साथ देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का मेन मकसद अभी अवैध नशे की रोकथाम के लिए को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, साथ ही ड्रग्स,साइबर क्राइम,रोड़ सेफ्टी ड्राइव,महिला सुरक्षा को लेकर स्कूलों में और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्थाओं को बनाने और अपराधों को रोकने की प्राथमिकता पहली रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है, कि वह पुलिस का सहयोग जरूर दें,इस अवसर पर उन्होंने बताया कि छाम थाना में 118 ग्राम पंचायत 12 पटवारी चौकी क्षेत्र थाने में सम्मिलित की गई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि नया थाना खुलने से इस क्षेत्र में क्राइम नहीं हो सकेंगे, साथ ही ऐसे करने वालों पर पुलिस का डर हर समय बना रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने छाम थाना के संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की घोषणा भी की ।
बलवंत रावत
संपादक