बादशाहीथौल मे आज अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

Spread the love

 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल टिहरी में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
टिहरी की उप जिलाधिकारी महोदय अपूर्वा सिंह द्वारा फाइनल मुकाबले के अवसर पर दोनों टीमों के छात्र-छात्राओं से परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं अभी आपका पूरा मैच देखना चाहती थी लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में व्यस्तता के कारण पूरा मैच नहीं देख पा रही हूं लेकिन विजेता और उपविजेता दोनों टीमों में शुभकामनाएं देती हूं उम्मीद करती हूं कि आप लोग भविष्य में भी अच्छा मैच खेलेंगे और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे
खेल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा आयोजक सचिव डॉ केसी पेटवाल ने अवगत कराया कि एक दिवसीय महिला अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहला मैच आईटीएम कॉलेज देहरादून और एमकेपी कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें एमकेपी कॉलेज 32-5 से विजई रही तथा दूसरा मुकाबला बिरला केंपस श्रीनगर व आई टी एम के मध्य खेला गया जिसमें बिरला केंपस श्रीनगर में 40-21 से मैच अपने नाम किया तथा आज का तीसरा मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज व एम के पी पीजी कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज 54-40 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बिरला केंपस श्रीनगर के मध्य खेला गया जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज 40-20 से बिरला केंपस श्रीनगर को हराकर अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियनशिप अपने नाम किया
विजेता और उपविजेता टीम को परिसर निदेशक पोफेसर ए ए बौडाई ,पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला, प्रोफेसर डी एस कैतुरा,ऑब्जर्वर राकेश भूषण गोदियाल विश्वविद्यालय के इंजीनियर महेश डोभाल तथा निर्णय मंडल के सभी सदस्यों द्वारा कॉपी और प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर निदेशक ने तीन दिवसीय पुरुष एवं महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन के लिए खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी सदस्यों तथा परिसर परिवार के समिति में नामित इस खेलकूद प्रतियोगिता में अपने सहयोग प्रदान कर रहे समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 3 दिन तक यह प्रतियोगिता यहां पर संपन्न हुई बहुत ही अच्छा खेल सभी खिलाड़ियों द्वारा दिखाया गया और हम उम्मीद करते हैं कि करते है जब भी गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम अब आगे खेलने जाएगी तब विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश नेगी डॉक्टर शंकरलाल डॉक्टर यूसी मिनी डॉक्टर प्रेम बहादुर सिंह डॉक्टर एन आर नंबर प्रोफेसर सुनीता को ध्यान छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम महासचिव आयुष भोपाल पूर्व महासचिव सुशील रावत निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज नेगी संजय चौधरी वीर विक्रम सिंह चौहान दीपक रावत विश्वविद्यालय से युक्त आभार डॉ राजेश भूषण गोदियाल खेल सहायक श्री भगत सिंह चौहान श्री रविंद्र नेगी भागेश लाल राहुल पुस्तकअध्यक्ष हसराज बिष्ट, मौजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!