नगर पंचायत गजा मे नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली झांकी दर्शकों ने खूब सराहा

Spread the love

” नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली झांकी, दर्शकों ने खूब सराहा” नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीकृष्ण, राधा रानी, गोपियां बनकर बाजार में झांकी निकाली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा प्रांगण से आरम्भ होकर हाथों में बांसुरी,सिर पर मोर मुकुट पहने हुए नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी बाजार से घूमते हुए शहीद स्मारक बेलमति चौहान चौक पर एकत्रित हुए, झांकी में ‘ नंद के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की ‘ व श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी जैसे अनेक गीत गाते हुए चल रहे थे , बाजार में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया, शहीद बेलमति चौहान चौक चौराहे पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव से सम्बंधित अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। ‘नटखट कन्हैया मुझको सताये ‘ ‘ जो अलबेला है ओ श्रीकृष्णा है ‘ सहित अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी के साथ प्रधानाचार्य मनीष रावत, आचार्य बहिने गीता रावत, प्रीति चौहान, पिंकी चौहान, प्रियंका रावत , अर्पिता असवाल चलते रहे। बच्चों को संघ के तहसील प्रचारक संतोष कुमार, उत्तराखंड आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोत सिंह चौहान, विद्यालय अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, प्रधानाचार्य मनीष रावत, दिनेश खाती ने सम्बोधित किया, इस अवसर पर खंड कारवां मनजीत सिंह रावत, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष रवि रावत, महामंत्री गजेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस चौकी से धन सिंह उनियाल, सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल हुए।


Spread the love
error: Content is protected !!