पुलिस लाइन चंबा में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

 

*पुलिस लाइन चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ।*

*जिलाधिकारी एंव एसएसपी टिहरी गढ़वाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ।*

*कार्यक्रम के दौरान “उत्तराखण्ड की स्वर कोकिला” के नाम से सुप्रसिद्ध श्रीमती मीना राणा जी एंव संगीतकार संजय कुमोला जी द्वारा मधुर गीतों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । उनके ग्रुप द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।*

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर दिनांक 27/08/2024 को पुलिस लाइन देहरादून में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी, महोदय द्वारा उपस्थित अथितिगणों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी गई तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टिहरी पुलिस परिवार की ओर से जनपद टिहरी वासियों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान ssp टिहरी महोदय द्वारा श्रीमती मीना राणा जी एंव संगीतकार संजय कुमोला जी, संतोष जी, गीतकार अमित खरे, को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री दिनेश धनांई, पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री संदीप कुमार उपजिलाधिकारी टिहरी, गढ़वाल, श्रीमती अपूर्वा, उपजिलाधिकारी, घनसाली, श्रीमती सीमा रानी, एपीओ टिहरी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चंबा, निरीक्षक LIU, एवं जनपद के समस्त निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!