घनसाली में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने छय रोगियों को बंटवाये पौष्टिक आहार जताया आभार

Spread the love

घनसाली में सुशील बहुगुणा ने छय रोगियों को बँटवाए पौष्टिक आहार।
ब्यापार मण्ड घनसाली के अलावा सभी सामाजिक, राजनैतिक एवं कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोगों ने जताया आभार।

घनसाली में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चौंरी ने ब्यापार मण्डल घनसाली के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के छय रोग पीड़ितों को पौष्टिक आहार बँटवाए। इस बात की जानकारी उद्योग ब्यापार संघ घनसाली के अध्यक्ष ,एवम राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने दी।
डॉ नरेंद्र डंगवाल ने बतया कि रानी चौंरी स्थित ग्रामीण विकास समिति के से जनपद टिहरी गढ़वाल के 18 साल से कम उम्र के छय रोगियों को पौष्टिक आहार वितरण हेतु गोद लिया गया है। इस कार्य हेतु समाज सेवी सुशील बहुगुणा जी का बहुत बड़ा योगदान है।
इसी मुहिम को जारी रखते हुए श्री सुशील बहुगुणा के द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के घनसाली में 18 वर्ष से कम आयु के 9 छय पीड़ितों को पौष्टिक किट वितरित किए गए। समाग्री – 1 किलो सोयाबीन बड़ी, 30 अंडे ,1 किलो सबूत चने की दाल के अलावा एक लीटर सरसों का तेल को उद्योग ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनसाली और उनकी टीम के सहयोगियों के माध्यम से वितरित किए गए। जिस पर अध्यक्ष डॉ. डंगवाल ने अपने उद्योग व्यापार संघ के माध्यम से श्री सुशील बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
आपको बताते चलें कि श्री बहुगुणा वर्षों अपनी संस्था के माध्यम से समाज में अच्छे कार्यों के लिए जाने जाते हैं।इसके साथ श्री बहुगुणा बिना कॉकटेल पार्टी के सम्पन विवाह के जोड़ों व उनके परिवार के सदस्यों को पुरस्कृत करते आ रहे हैं। तथा अब तक कई शिविरों को आयोजित कर, समाज के दूर दराज क्षेत्रों के गरीब असहाय एवं विकलांग लोगों को उनके उपयोगी सामग्री वितरित कर चुके हैं। जिस कारण बहुगुणा अपने कार्यों के लिए विभिन्न मंचों के माध्यम से पुरस्कृत भी किए गए हैं। बहुगुणा के अच्छे कार्यों की आज अच्छी खासी चर्चा रही।


Spread the love
error: Content is protected !!