राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आज शुभारंभ

Spread the love

राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ।

 

टिहरी
आज राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा सकलाना में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विधिवत शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री बी आर शार्मा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री बी आर शार्मा जी द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और कहा कि एन एस एस का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को समाज सेवा से जोड़ने का काम करता है,ताकि छात्र छात्राओं में समाज के कार्यो को सेवा भाव से किया जा सके। शिविर के माध्यम से ही छात्र का जीवन बदलता है । शिविर में सेवा भाव, आत्म विश्वास अनुशासन नेतृत्व आदि छात्र छात्राए सीखते हैं। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्री शरद चंद् बडोनी जी द्वारा सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी कि शिविर में किस प्रकार के आयोजन होंगे । शिविर में जागरूकता जैसे नशा उन्मूलन, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी, सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिससे सभी छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। और छात्र शिविर से कुछ न कुछ सीख सकें। शिविर में गिरिश चंद कोठियाल, कुलदीप चौधरी , राजेन्द्र रावत नवीन भारती, शशी ड्यूटी इंद्रदेव बशिष्ठ, पवित्रा रानी , अंजना गौरोला, सुशील रतूड़ी, ऋषिबाला चौधरी , क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत, ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल संध्या,पयाल साक्षी मानसी आदि उपस्थित रहे


Spread the love
error: Content is protected !!