1 साल से पीने के पानी को परेशान है नगरवासी विभाग के अधिकारी कर रहे गुमराह

Spread the love

1 साल से पीने के पानी को परेशान है नगर पंचायत लमगांव के नगरवासी JE कर रहा है अपने उच्च अधिकारियों व नगर वासियों को मिसगाइड।
मामला टिहरी जनपद के नगर पंचायत लम्बगांव का है जहां नगर पंचायत लम्बगांव के वार्ड नंबर 3 व 4 पिछले 1 साल से पीने के पानी को तरस रहे हैं लेकिन जल संस्थान बना रहा है बेवकूफ उधर संस्थान के एक्शन से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल शिकायतें मिल रही हैं लेकिन JE का कहना है कि पानी सुचारु रुप से चल रहा है वही JE से जब इस बाबत बात की गई तो कहते है कि हमने लिख कर उच्च अधिकारियों को दे दिया है लेकिन उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां तक कि JE ने कहा कि हमने टैंकर के लिए भी लिखकर दे दिया है लेकिन उच्च अधिकारी टैंकर की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं वहीं नगर वासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार JE को लिखित मौखिक व फोन से अवगत कराया लेकिन 1 साल से वे पीने के पानी को परेशान हैं और जब कभी नगर पंचायत द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है तो वह भी गंदा पानी है जिसे केवल पशुओं और बाथरूम में ही यूज किया जा सकता है नगर वासियों ने यह भी कहा कि जो पानी कभी आ भी रहा है तो वह पूरा पानी मिट्टी से युक्त है जिसे पशु तक भी पीना पसंद नहीं कर रहे हैं वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1,2 में पिछले 10 दिनों से नगरवासी पीने के पानी को परेशान है और नगर वासी दूर-दूर से गाड़ियों से पानी ढोने को मजबूर हैं दूरभाष पर जलसंस्थान के एक्शन से बात हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा तो वही नगर वासियों वा सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे


Spread the love
error: Content is protected !!