युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और मैती मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है प्रयास

Spread the love

 

टिहरी

युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और मैती मुहिम को आगे बढ़ाने का लगातार किया जा रहा है प्रयास।
ग्राम सभा बनाली में युवाओं द्वारा चलाया जा रही मुहिम पर्यावरण संरक्षण एक पहल जो की पूरा मैती आंदोलन से ही मेल खाता है, बस फर्क इतना है कि मैती आंदोलन में केवल लड़कियों के मायके में ही पेड़ लगाया जाता है जिसका संरक्षण मायके पक्ष के लोग करते हैं,
किंतु युवाओं द्वारा चलाए जा रही मुहिम पर्यावरण सरंक्षण एक पहल में हर नवविवाहित जोड़ा एक पेड़ लगाएगा।

लड़की की शादी हो या लड़के की पेड़ लगाया ही जाएगा, लड़की की शादी में मायके पक्ष के लोग पौधे का संरक्षण करेंगे और लड़के की शादी में लगाए गए पौधे का सरंक्षण विवाहित जोड़ा खुद कर सकता है।

इस पहल से अधिक वृक्षारोपण हो सकता है और संरक्षण भी अवश्य ही होगा क्योंकि इसमें उनके भाव जुड़े रहेंगे।
हाल में ही गांव में 6 शादियों में नव विवाहित जोड़ों द्वारा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया गांव में पूजा संग परमवीर , रूपेन्द्र संग अलका , रमेश संग विनीता, धर्मेंद्र संग ललिता, सपना संग सुमित , दीपा संग गुरजीत ने इस कार्यक्रम का समर्थन करते हुए पर्यावरण संरक्षण और अपने विवाह को यादगार बनाने हेतु पौधों का रोपण किया।
वही पूजा ने अपने मायके में ही नहीं बल्कि अपने ससुराल में भी जाकर पति संग पौधारोपण किया और संरक्षण की जिम्मेदारी खुद ली।
इस कार्य से पूजा ने ससुराल के गांव में भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ससुराल में उनके इस कार्य की बहुत सराहना हुई।
युवाओं द्वारा उनको पौधे की अच्छे से देखभाल करने को कहा गया उनका कहना है की सर्दियों के मौसम में पौधों का लगाना थोड़ा मुश्किल होता है इनकी देखभाल ठीक से नही हुई तो सूखने की संभावना अधिक होती है ।
इस मुहिम को आगे बढ़ाने का श्रेय श्रीमती विमला देवी जी को जाता है जो अपनी निजी नर्सरी से लगातार पौधे भेजते हैं ।
युवाओं का कहना है की हमारा संबंध ऐसे क्षेत्र से है जहां गांव का हर एक परिवार के खेतिहर (काश्तकार) है गांव के लोगों को वक्त – वक्त पर अपना कार्य चलाने के लिए लकड़ियों की आवश्यकता पड़ती है चाहे वह जलाने के लिए हो या खेती-बाड़ी के औजारों के उपयोग आदि हेतु जिस कारण जंगलों से पेड़ पौधे कटते रहते हैं किंतु कोई ऐसा मौका नहीं आता जिसमें हर किसी को पेड़ लगाना आवश्यक हो, कोई ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए जिसमें हर किसी को एक पेड़ लगाना अनिवार्य हो।
युवाओं द्वारा चलाए जा रही इस मुहिम से कुछ हद तक यह कमी पूरी हो सकती है।
इस बार के कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका सुनील, हीरा, युद्धवीर, जितेंद्र, महिपाल, महेंद्र, संजय, संदीप मनवाल रुचि, काजल, ईशु आदि की रही।


Spread the love
error: Content is protected !!