जिलाधिकारी टिहरी डॉ सौरभ गहरवार ने g20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानकारी ली

Spread the love

टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने  ओणीं गांव पहुंचकर जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जी-20 के तहत किये जा रहे सभी कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित करें।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत आगामी मई एवं जून, 2023 में प्रस्तावित जी-20 की बैठकों को लेकर जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियांे में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्याें का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने आज ओणीं गांव पहुंचकर पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, उद्यान, लघु सिंचाई, शिक्षा आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे सिंचाई टैंक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!