आज दिनांक 26/2/2024 को सूचना मिली कि दो नाबालिक बच्चे घर से भाग गए हैं सूचना मिलने पर हाईवे ट्रेफिक पेट्रोल चम्बा प्रभारी Si सुभाष चंद्र व का० ए०पी० मानेश्वर चौहान और का० टी०पी० गौरव रौतेला द्वारा चेकिंग की गई तो ऋषिकेश रोड थान गांव के पास दो नाबालिक बच्चे मिले। जिनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह दोनों बच्चे ऋषिकेश भाग रहे थे। जिनका नाम
1- प्रियांशु राणा (उम्र-14 वर्ष )
पुत्र श्री० प्रताप सिंह राणा
2- विकास सिंह राणा (उम्र-16 वर्ष )
पुत्र श्री०मानवेंद्र राणा
ग्राम – मुखमाल पोस्ट – खम्भाखाल
थाना – लम्बगांव व जिला टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।
दोनों बच्चों को थाना चम्बा जिला टिहरी गढ़वाल लाकर उनके परिजनों के सौपा गया।