टिहरी
.मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 28 दिसम्बर, 2022 को कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मा. मुख्यमंत्री जी समय प्रातः 10:15 बजे जीटीसी हेलीपैड, देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 10:35 बजे कोटी कॉलोनी हैलीपैड टिहरी पहुंचेंगे, जहाँ से समय 10:40 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 10:45 बजे आईटीबीपी कैम्पस कोटी कॉलोनी टिहरी पहुँचकर एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 के अंतर्गत “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” के शुभारंभ में प्रतिभाग करेंगे। समय 13:30 से 14:00 बजे तक बी पुरम विश्राम गृह टिहरी में आरक्षित। तत्पश्चात समय 14:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कोटी कॉलोनी हैलीपैड टिहरी से जीटीसी हेलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।