नेहरू युवा केंद्र टिहरी द्वारा जाखणीधार मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

नेहरू युवा केंद्र टिहरी द्वारा जाखणीधार में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

 

टिहरी

आज नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज सेमण्डीधार के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालीवाल प्रतियोगिता व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी अरूण उनियाल विघालय प्रधानाचार्य श्री विजय श्रीवाण व क्षेत्र पंचायत सदस्य सेम श्री प्रभाकर भट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में बालीवाल की 12व कबड्डी की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालीवाल बालक वर्ग में विजेता सेमण्डीधार उपविजेता मंदार व बालिका वर्ग में विजेता सेमण्डीधार उपविजेता बडोनगाव रहा कबड्डी बालक वर्ग में विजेता सेमण्डीधार उपविजेता सैण्ड, बालिका वर्ग में विजेता सेमण्डीधार व उपविजेता दुग रहा । सभी विजेताओं को ट्रोफी व स्मृति चिह्न भेंट किये गये। प्रधानाचार्य श्री विजय श्रीवाण ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने को कहा और बताया कि खेलों के माध्यम से ही हम आगे बढ़ सकते हैं और अपने गांव जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक यूथ समन्वयक जाखणीधार विजय सेमवाल द्वारा किया गया और कहा क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को खेलो में भी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में मोहित स्वाति, हेमंत पुनेठा भगवान सिंह कृष्णपाल विजय राज आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!