टिहरी
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग द्वारा नगर में साफ सफाई रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने हेतु रैली निकाली गई। नगर पालिका कर्मचारियो, पर्यावरण मित्रों, के द्वारा बस स्टैंड से अलकनंदा भागीरथी संगम तक जन जागरूकता रैली निकाली गई । तथा संगम घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया भी गया। रैली के माध्यम से नगरवाशियो को स्वच्छता रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने हेतु अवगत कराया गया। रैली में अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय, सुरेश पंत, मनीष भट्ट, अनूप कुमार, मदन सिंह, इन्द्र दत्त रतूड़ी, स्वच्छता नायक राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अमन, रोमा देवी, कुसुम, आदि मौजूद रहे।