जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

 

टिहरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल* द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर *माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार नई टिहरी में* साइबर क्राइम ऑनलाइन फोर्ड यातायात नियमों आदि विषयों पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में क्षेत्राधिकारी सदर  सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के द्वारा यातायात से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पंत के द्वारा साइबर क्राइम विषय पर उपस्थित को विधिक जानकारी दी गई। अपर सीनियर सिविल जज  अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित को यौन अपराधों के संबंध में विधिक जानकारी एवं यौन अपराधों के प्रति जागृत रहने के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित हों को मानव अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि व्यक्ति को केवल अपने अधिकारों के प्रति जागृत जागृत रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति भी जागृत रहना चाहिए एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
इसी अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश  योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. प्रीति कक्षा 12 इंटर कॉलेज फकोट, द्वितीय स्थान करने प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी तानिया कक्षा 12 राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी आंचल भट्ट कक्षा 12 राजकीय इंटर कॉलेज रानीचोरी को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सीनियर सिविल जज रितिका सेमवाल, थानाध्यक्ष थाना नई टिहरी श्री भंडारी जी पैनल अधिवक्ता श्री रतन मणि थपलियाल पैनल अधिवक्ता श्री राजपाल मियां विद्यालय के अध्यापक गण एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!