थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनी की रेती में चलाया गया जागरूकता अभियान

Spread the love

थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा पूर्णानन्द इंटर कॉलेज मुनि की रेती में चलाया गया  जागरूकता अभियान*

 

*नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी  नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में पूर्णानन्द इंटर कॉलेज मुनि की रेती में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा * जागरूकता अभियान चलाया गया तथा छात्राओं को आत्मसुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें म0उ0नि0 दीपिका तिवारी द्वारा छात्राओ को आत्मरक्षा के संबंध तथा निम्न अपराधो के संबंध में जानकारी दी गई।
1- *_साइबर अपराध  2-नशे से होने वाले दुष्प्रभाव ,अपराध एवं उनसे रोकथाम  3- यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों व उनसे संबंधित दण्ड,  4-नाबालिग द्वारा वाहन चलाने तथा उनके संरक्षक को भी सजा के प्रावधानों के सम्बन्ध मे जानकारी  5- महिला सम्बन्धी अपराध, 6-पोक्सो एक्ट  7-घरेलू हिंसा 8- उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति एप के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया _*  जागरूकता कार्यक्रम व आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 150 छात्रायें व शिक्षक एवं शिक्षिकाये मौजूद थे। *छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!