युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में आशीष रणकोटी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की

Spread the love

टिहरी

युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में देवप्रयाग/नरेंद्रनगर जिले से जिला अध्यक्ष पद पर आशीष रणाकोटी ने ऐतिहासिक 658 वोटों से हुए विजय इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने दी शुभकमनाएं, बता दे की देवप्रयाग जिले से जिला अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिसमे आशीष रणाकोटी 658 वोट, विकास रयाल 357 वोट, अंशुल रावत 319 वोट मिले आशीष रणाकोटी ने इतिहासिक 301 वोटो से विजय हुए आशीष रणाकोटी वर्तमान में नरेंद्रनगर ब्लाक के ग्राम सभा भुटली के ग्राम प्रधान और प्रधान संघठन उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी है क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका में रहने का मिला फायदा आशीष रणाकोटी ने विजय बनाने के लिए देवप्रयाग/नरेंद्रनगर की सम्मानित जनता और युवाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ढालवाला नगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अजय रमोला युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष शिवम भट्ट युवा नेता सर्वेंद्र कंडियाल आदि कांग्रेस जनो ने शुभकामनाए दी


Spread the love
error: Content is protected !!