डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

Spread the love

डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन।

टिहरी

आज नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवाल गांव में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की (पुण्यतिथि) महापरिनिर्वाण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। प्रधानाचार्य श्री नारायण प्रसाद सुयाल द्वारा छात्र छात्राओं को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस व उनके संपूर्ण जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी।कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891को हुआ।उनका बचपन संधर्ष भरा था वे रामजी मलोजी सकपाल और भीमाबाई की 14 वी संतान थे। उन्हे 32 डिग्री व 9भाषाओ के ज्ञाता थे। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल द्वारा छात्र छात्राओं को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के भारतीय संविधान लिखने से लेकर उनके द्वारा किये गये कार्य के बारे में बताया।6 दिसम्बर 1956 को उनका देहान्त हुआ तथा 1990 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती बबली डोभाल, श्रीमती अनिता उनियाल, हेमा रावत ,ऋषभ , आरूषी कोमल बशिका नीरज आदि छात्र छात्राए उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!