जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई

Spread the love

टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता मंे आज जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं शत-प्रतिशत एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) सर्विस देने के निर्देश दिये गये। चम्बा व जाखणीधार ब्लॉक में एएनसी पंजीकरण कम होने पर तेजी लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव जनपद में ही कराये जायें, सेनटरी का वितरण आशाओं के द्वारा कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आरबीएस(रेंडम ब्लड शुगर) के संबंध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक प्रत्येक माह की 15 तारीख को समिति की बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक का एजेंडा पूर्व में ही उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस डॉ. अमित राय, एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, एसटीओ बी.एस. पुण्डीर, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!