टिहरी। टिहरी में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार से हो रही झमाझम बारिश से नदियों का जलस्तर खासा बढ़ गया है। उधर कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है। बारिश के चलते लोग सहमे हुए हैं और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। यहां देवप्रयाग में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के आवासीय भवनों की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर संस्कृत विवि परिसर में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से संस्कृत विवि के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास अभी तक आवंटित भी नहीं हुए हैं। शुक्रवार रात तेज बारिश से परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि उस दौरान परिसर में कोई मौजूद नहीं था। कुछ दिन पूर्व परिसर के हॉस्टल के पीछे की दिवार भी अचानक ढह गई थी।
बलवंत रावत
संपादक