टिहरी
*स्लग* *माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी शिक्षण संस्था में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव*
*एंकर* नरेंद्रनगर के बगरधार स्थित शिक्षण संस्था माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी में हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया,
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए, सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
*इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल ने अपने सार गर्वित संबोधन में कहा कि ज्ञान की महासागर में गोता लगाने से विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की जो भावना विकसित होती है, उसी के बदौलत मानव समाज मौजूदा स्थिति में पहुंचा है,
इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी व राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों से समारोह मौजूद सभी का मन मोह लिया,
*वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले, उत्तम अनुशासन, उत्कृष्ट वेशभूषा व सदनों के प्रभावशाली संचालन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सुजल,अतुलिका, ओम पुंडीर,अनन्या, सुयश, निखिल, अनुष्का, अनुकृति, अनंतिका आदि थे।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के चार सदनों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील सिंह द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।