जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने किया टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थल का निरीक्षण

Spread the love

टिहरी

**जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने विधानसभा टिहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण।**

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा टिहरी क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड चंबा में 41-रा.क.उ.प्रा. विद्यालय आराकोट, 07- रा. प्रा. वि. चोपड़ियाल गांव, 05 एवं 06-सुरकंडा रा.इं.कॉ. जड़ीपानी, 04-रा. इं. कॉ. ठांगधार, रा. प्रा. वि. भाग-1 खुरेत, 02-रा. प्रा. वि. मोटणाधार पुजाल्डी, 03 -रा. इं.कॉ. भवन नागराजाधार (बमुंड) आदि अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) यथा बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाएं, पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों हेतु रहने-खाने की व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ से पोलिंग बूथों पर गत चुनावों में हुए मतदान प्रतिशत, नए वोटर कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची वितरण की जानकारी लेते हुए आज ही सभी मतदाता पहचान पर्चियों को वितरित करने को कहा गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधियों आयोजित करने को कहा गया। सभी बीएलओ को मतदाताओं से फोन पर संपर्क कर मतदान हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करवाने को कहा गया।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदेय स्थलों पर बूथ हेल्प डेस्क, वेब कास्टिंग और बूथ काउंटर को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट काणाताल अनिल मीणा, तहसीलदार राजकुमार, राजस्व उप निरीक्षक पी.एस. राणा, बीएलओ जसोदा तोमर, दीप माला, उषा नेगी, मोहम्मद अयूब, मंजू,आनंदी देवी, जमीला,लीला देवी, एएनएम रीना, आशा कार्यकत्री आशा देवी, भोजन माता मीनाक्षी डबराल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!