टीम इंडिया पर लगा कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का आरोप

Spread the love

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल न्यूमैन ने टीम इंडिया पर टेस्ट क्रिकेट की इज्जत नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय दल ने कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाईं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के रद्द होने की भड़ास उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर निकाली। सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में चिंता की लहर दौड़ गई। भारतीय खेमे में कोविड-19 संक्रमण फैलने की आशंका थी। अंततः मैनचेस्टर टेस्ट रद्द ह गया। हालांकि, न्यूमैन ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर नहीं उतरना चाहते थे, क्योंकि वे दुबई में 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को मिस करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। उन्होंने कहा यदि भारत के अधिकांश खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे धनी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए अगले बुधवार दुबई नहीं जा रहे होते तो ऐसी कोई बात नहीं होती जिससे इस सीरीज के निर्णायक टेस्ट को पहले दिन की सुबह ही रद्द कर दिया जाता। पॉल न्यूमैन ने 135 प्रथम श्रेणी मैच और 177 लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्होंने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा आईपीएल अनुबंध वाला कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट में खेलने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। दरअसल उसे डर था कि कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद 10 दिन तक इंग्लैंड में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस कारण वह 19 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हिस्सा लेने से चूक जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!