16 लीटर कच्ची व 18 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी सहित निजी ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने संबंधी दो मामलों में दो गिरफ्तारी।
टिहरी जनपद के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के क्रम में 28 जनवरी की रात्रि को थाना कैंपटी पुलिस द्वारा अवैध शराब से संबंधित 02 अलग-अलग मामलों में 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
थानाध्यक्ष कैंपटी अजय शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जाखधार के समीप से एक अभियुक्त मनोज पुत्र हीरालाल (उम्र 29 वर्ष) निवासी ग्राम देवन थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 लीटर कच्ची व 18.5 बोतल अंग्रेजी शराब (31 अद्धे व 12 पव्वे) की बरामदगी की गई है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले मे पुलिस द्वारा नैनगांव के समीप अपने निजी ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने को लेकर एक व्यक्ति गंभीर सिंह पुत्र स्व0 खजान सिंह (उम्र 23 वर्ष) निवासी ग्राम भूटगांव थाना कैंपटी, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है।